Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरHNB Garhwal University to Organize Events for Independence Day Partition Remembrance and Har Ghar Tiranga

गढ़वाल विवि में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगेगी फोटो प्रदर्शनी

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में आगामी तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महाव

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 12 Aug 2024 03:39 PM
share Share

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें 13 अगस्त को भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में 13 अगस्त को चौरास परिसर में डॉ. ब्रिजेश गांगिल के संयोजन में तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं बिड़ला परिसर में 15 अगस्त को प्रो. रमा मैखुरी के संयोजन में भव्य तिरंगा रैली आयोजित होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. नेगी ने बताया कि 14 अगस्त को विवि में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। जिसके लिए एक फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से 1947 में विभाजन के समय लोगों के कष्टों और बलिदानों को याद किया जाएगा। उन्होने कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर विवि प्रशासन के अधिकारियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की अपील की।

बैठक में प्रो. दीपक कुमार, प्रो. आशुतोष गुप्त, डॉ. ब्रिजेश गांगिल, डॉ. अरूण शेखर बहुगुणा, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. अनूप सेमवाल, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. कौशल, डा. घनश्याम ठाकुर, डा. अनूप सेमवाल, डा. चरण सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें