14 जनवरी को शारदा घाट पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर
गंगा आरती की वर्षगांठ पर 14 जनवरी को गंगा आरती समिति एवं रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से शारदा घाट(गंगा आरती घाट) पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 27 Dec 2019 04:36 PM
गंगा आरती की वर्षगांठ पर 14 जनवरी को गंगा आरती समिति एवं रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से शारदा घाट (गंगा आरती घाट) पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फीजिशियन डा. एसडी जोशी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. गोविंद पुजारी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। उन्होंने लोगों से इस स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। शिविर प्रात: साढ़े दस बजे से सायं चार बजे तक चलेगा। इसी दिन सायं साढ़े पांच बजे भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।