नौ जुलाई को देहलचौरी में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

राष्ट्रीय कार्यक्रम वंदे मातरम के तहत देहलचौरी में वृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नैथानी परिवार के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की...

हिन्दुस्तान टीम श्रीनगरSat, 6 July 2019 04:25 PM
share Share

राष्ट्रीय कार्यक्रम वंदे मातरम के तहत देहलचौरी में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नैथानी परिवार के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप कर निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी। जबकि गरीब व असहाय महिलाएं जो अल्ट्रासाउंड नहीं करा सकती है, उनका निशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए पंजीकरण कराया जायेगा। शिविर के आयोजक एवं ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत अभियान डॉ.बीपी नैथानी ने कहा कि सीएमओ पौड़ी डॉ. बीएस जंगपागी की पहल पर नैथानी परिवार द्वारा सरकार के सहयोग होने वाले कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा नैथानी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम नैथानी मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप करेंगे। इसके साथ ही आंखों की जांच एवं मौके पर चश्मे भी दिये जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से 9 जुलाई को उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिये जाने का आह्वान किया है। कहा कि स्वास्थ्य शिविर के बाद देहलचौरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें