Gharwal University Annual Cultural and Educational Festival from April 21-24 गढ़वाल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव 21 से, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsGharwal University Annual Cultural and Educational Festival from April 21-24

गढ़वाल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव 21 से

श्रीनगर, संवाददाता। गढ़वाल विवि का वार्षिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक महोत्सव आगामी 21 से 24 अप्रैल

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 2 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
गढ़वाल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव 21 से

गढ़वाल विवि का वार्षिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक महोत्सव आगामी 21 से 24 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन बिड़ला परिसर के स्थान पर चौरास परिसर में होगा। इस अवसर पर संगीत, नाटक, माइम, भाषण प्रतियोगिताओं के साथ अन्य शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। डीएसडब्ल्यू कार्यालय द्वारा जारी रूपरेखा के अनुसार वार्षिकोत्सव का आयोजन दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में 21 और 22 अप्रैल को अंतर-संकाय प्रतियोगिताएं , जबकि 23 और 24 अप्रैल को अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। वार्षिकोत्सव में कुल 17 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी. गुसाईं ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतिभा को प्रोत्साहन देना है। बताया कि आयोजन को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी प्रो. अतुल ध्यानी होंगे। बताया कि इस वर्ष की वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का बढ़ता प्रभाव: अवसर और चुनौतियां निर्धारित किया गया है। यह समसामयिक विषय होने के कारण प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से आकर्षक रहेगा। प्रो. गुसाईं ने बताया कि बिड़ला परिसर में निर्माण कार्य के चलते इस वर्ष चौरास परिसर में वार्षकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। चौरास परिसर स्थित स्वामी मंथन प्रेक्षागृह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जहां पहले के दो दिन अंतर संकाय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी वहीं 23, 24 को अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें विवि के अन्य परिसरों व संबद्व कालेजों के छात्र प्रतिभाग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।