गढ़वाल विवि में सीयूईटी के माध्यम से होंगे यूजी में प्रवेश
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में 2025-26 सत्र के स्नातक में प्रवेश सीयूटी के माध्यम से होगा। छात्र 22 मार्च तक एनटीए की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता ने छात्रों से विषयों...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में सत्र 2025-26 के स्नातक में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से करवाए जाएंगे। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओम प्रकाश सिंह गुसाईं ने बताया कि गढ़वाल विवि में एनटीए के माध्यम से आयोजित होने वाली सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए ही स्नातक कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। बताया कि छात्र-छात्राएं 22 मार्च तक एनटीए की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने विषयों को ध्यानपूर्वक भरने की अपील की है। बताया कि स्नातक में प्रवेश के लिए विषयों की मैपिंग गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।