Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsFarasu in Srinagar jammed for three hours

श्रीनगर के फरासू में तीन घंटे से लगा जाम

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर गुरुवार को हो रही बरसात के कारण श्रीनगर के फरासू में पहाड़ी चट्टान टूटने तथा मलबा आने से 12 बजे से तीन बजे तक राजमार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 20 May 2021 02:20 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर गुरुवार को हो रही बरसात के कारण श्रीनगर के फरासू में पहाड़ी चट्टान टूटने तथा मलबा आने से 12 बजे से तीन बजे तक राजमार्ग जाम रहा। बारिश अत्यधिक होने के कारण वहां से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही थी। जिस कारण राजमार्ग को खोलना मुश्किल है। राजमार्ग जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लगी रही। वहीं उक्त स्थानों पर दुकानें बंद होने के कारण लोगों को पानी सहित अन्य सामान के भटकना पड़ा।

फरासू निवासी कुलदीप रावत ने बताया कि फरासू के पास राजमार्ग जाम होने के कारण घंटों लोग जाम में फंसे रहे। राशन के ट्रक चालक सहित बसों में आ रही सवारियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि राजमार्ग खोले जाने के लिए काम भारी बरसात के कारण समय पर नहीं हो पाया। लगातार चट्टान से पत्थर गिर रहे थे। जिस कारण राजमार्ग पर काम करना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि लोगों को खाने के सामान से लेकर पानी के लिए भटकना पड़ा। इधर फरासू में काम कर रही कंपनी के अजय गर्ग ने बताया कि राजमार्ग खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है, किंतु पहाड़ी से मलबा व पत्थर लगातार गिर रहे है, ऐसे में काम करना मुश्किल हो रहा है। जैसे ही बारिश थमती है तो काम शुरु कर राजमार्ग खोल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 12 बजे के करीब राजमार्ग बंद हो गया था। खबर लिखे जाने तक राजमार्ग बंद था।

फोटो परिचय21एसअरआई11- श्रीनगर के फरासू में राजमार्ग बंद होने से वाहनों का लगी कतारें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें