निकाय चुनाव को लेकर आरओ व एआरओ की बैठक ली
नई टिहरी, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने गुरूवार को नगर पालिका परिषद बोराड़ी में नगर निकाय चुनाव को लेकर आरओ व एआरओ के साथ बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद बोराड़ी में नगर निकाय चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को आरओ और एआरओ को ब्रीफ करते हुए कहा कि मतदान पार्टी रवानगी स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं को चेक कर लें। मतदान केन्द्र व मतदान स्थल पर साइनेज, शौचालय, मेडिकल टीम, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें। हैलीपैड चिह्निकरण की कार्यवाही भी कर लें। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा कार्मियों की सूची लेकर चेक कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ करने को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आरओ और एआरओ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची, पोलिंग स्टेशन, क्या करें, क्या न करें, मतगणना स्थल, विजय जुलूसों के पूर्णतया प्रतिबन्धित आदि से अवगत कराते हुए उनकी शिकायतों व संशयों का निदान करना सुनिश्चित करें। कहा कि किसी मतदान कार्मिक की ड्यूटी उसके किसी संबंधी उम्मीदवार के निर्वाचन क्षेत्र में होने सम्बंधी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अवगत करायें। उन्होंने कहा कि आरओ व एआरओ चेकलिस्ट बनाकर यथा रिजर्व पार्टियों की प्लानिंग, अतिरिक्त निर्वाचन सामाग्री को चैक करने, पीठासीन की डायरी, मतदान स्थल पर कार्मिकों के रहने-खाने की व्यवस्था, बूथ वाइज रूट प्लान एवं वाहन, मतगणना स्थल में समस्त व्यवस्थाएं, स्ट्रांग रूम को चेक करने आदि की व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित कर लें। बैठक में सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, डीपीआरओ एमएम खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।