Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsElderly Pilgrim from Surat Suffers Stroke After Religious Story Session Hospitalized in Nandprayag

गुजरात के बेहोश यात्री को बेस के डॉक्टरों ने दिया उपचार

गुजरात के सूरत निवासी 68 वर्षीय हंसमुख भाई भगू पटेल मुरारी बाबू की कथा सुनने के बाद बस में बेहोश हो गए। उन्हें श्रीकोट बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इस्केमिक स्ट्रोक का इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 11 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के बेहोश यात्री को बेस के डॉक्टरों ने दिया उपचार

नंदप्रयाग में संचालित मुरारी बाबू की कथा सुनने के बाद वापस गुजरात जाने को निकले सूरत निवासी यात्री अचानक बस में बेहोश हो गये। बेहोशी की हालत में तीर्थयात्रियों की बस श्रीकोट बेस चिकित्सालय पहुंची और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग यात्री को बेस अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराते हुए इस्केमिक स्ट्रोक से उभारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गोठान गांव जिला सूरत गुजरात के 68 वर्षीय हंसमुख भाई भगू पटेल को बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि बुजुर्ग में इस्केमिक स्ट्रोक पाया गया।

बुजुर्ग यात्री को निशुल्क सेवाएं दी गई हैं। कहा कि बुजुर्ग अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंचा था, किंतु समय पर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों की मेहनत और त्वरित उपचार ने बुजुर्ग की जान बचाई। रविवार को गुजरात से पहुंचे यात्री के परिजन हैतल शाह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह तत्काल एयरपोर्ट से ऋषिकेश और सुबह श्रीनगर बेस चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन और डॉक्टरों का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें