Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsEducational Industrial Visit of Garhwal University Students to Hero MotoCorp Under NEP 2020

बीए अर्थशास्त्र के छात्रों ने हरिद्वार में किया औद्योगिक भ्रमण

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत गढ़वाल विवि के 29 छात्रों ने हीरो मोटोकॉर्प, हरिद्वार का दो दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया। छात्रों को मानव संसाधन प्रबंधक मनोज ढौंडियाल ने संचालन संरचना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 7 Dec 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत गढ़वाल विवि के बीए पंचम सेमेस्टर अर्थशास्त्र के 29 छात्रों ने औद्योगिक प्रक्रियाओं और प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी के उद्देश्य से सिडकुल, हरिद्वार स्थित हीरो मोटोकॉर्प का दो दिवसीय शैक्षिक-औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान हीरो मोटोकॉर्प हरिद्वार के मानव संसाधन प्रबंधक मनोज ढौंडियाल ने छात्रों को हीरो मोटोकॉर्प की संचालन संरचना, उत्पादन तकनीकों और प्रबंधन रणनीतियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। विभागाध्यक्ष, प्रो. एम. सी. सती ने औद्योगिक भ्रमण में सक्रिय भागीदारी के लिए संकाय टीम और छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल हमारे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए आवश्यक है, ताकि वे बदलते आर्थिक परिदृश्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। मौके पर प्रो. प्रशांत कंडारी, डॉ. हीरण्यमय रॉय, डॉ. चंद्रशेखर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें