Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsDevprayag MLA Vinod Kandari Launches Motor Road Construction Project Worth 81 8 Lakhs

ददैली भण्डोली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू

श्रीनगर। विकासखंड देवप्रयाग में बगवान से जमणीखाल मोटर मार्ग के किलोमीटर दो से ददैली भण्डोली मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य का सोमवार को देवप्रयाग विधायक व

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 11 Nov 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

देवप्रयाग में बगवान से जमणीखाल मोटर मार्ग के किलोमीटर दो से ददैली भण्डोली मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य का सोमवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक कंडारी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत देवप्रयाग विकासखंड में बगवान से जमणीखाल मोटर मार्ग के किलोमीटर दो से ददैली भण्डोली मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य 81 लाख 80 हजार रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तय समय सीमा के भीतर मोटरमार्ग की गुणवत्ता बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, मंडल महामंत्री विनोद बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उनाना भगवान सिंह, भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष परी चौहान, जिला पंचायत सदस्य पिंकी लिंगवाल, राजेश बंगवाल, दीपक राणा सहित आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें