कोरोना की जंग में पीपीई किट पहनकर किया जागरूक, कोविड पॉजिटिवों की संख्या में हो रहा इजाफा
कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा कोतवाली सम्पूर्ण बाजार क्षेत्रान्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंस के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु थाने से दो पुलिस कर्मियों ने...
कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा कोतवाली सम्पूर्ण बाजार क्षेत्रान्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंस के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु थाने से दो पुलिस कर्मियों ने पीपीई किट पहनाकर बैनर / तख्ती के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, तभी कोरोना महामारी की चेन को तोडा था सकता है।
फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा
राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के बाद 122 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में पिछले एक सप्ताह से मौत के आंकड़ों में कमी आ रही थी। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर मौतें बढ़ गई। गुरुवार को सबसे अधिक 15 मरीजों की मौत हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई। जबकि रुद्रपुर जिला अस्पताल में 12,प्रयास हास्पिटल सितारगंज में 11 और दून मेडिकल कॉलेज में 11 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में नौ दिनों से लगातार सौ से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4245 हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।