Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsConstitution Day Celebration at HNB Garhwal University with Focus on Our Constitution and Self-Respect

श्रीनगर में प्रोफेसर बोले, संविधान हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय प

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 26 Nov 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने संविधान दिवस के महत्व को रेखांकित किया तथा संविधान के अनेक पहलुओं पर चर्चा की। प्रो. सेमवाल ने कहा कि संविधान हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज ही नहीं अपितु भारत की जनता के आशाओं एवं अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व भी करता है। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सौरभ कुमार, दीपक कुमार, तथा राजेन्द्र कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ. प्रश्ना मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के शिक्षक डॉ. प्रकाश कुमार सिंह और डॉ. आशीष बहुगुणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष बहुगुणा द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें