अधूरे कार्यों को पूरा करने की होगी प्राथमिकता: बिहारी लाल
पुरोला नगर निकाय चुराव में कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल ने पिछले कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं और नगर विकास के लिए जन सहभागिता पर जोर दिया। पेयजल, जाम, और रास्तों के चौड़ीकरण...
पुरोला नगर निकाय चुराव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल ने पिछले कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। कहा कि मूलभूत सुविधाओं के जो कार्य अधूरे रहे गए थे। उनको प्रथमिकता के साथ पूरा कर जन समस्याओं के निराकरण के लिए आम जन की सहभागिता व सुझाव से नगर के विकास के लिए कार्य किया जायेगा। कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल ने कहा कि पुरोला नगर की राजनीतिक भेंट चढ़ी योजनाओं सहित पेयजल समस्या, जाम की समस्या, निकासी नालियां व रास्तों के चौड़ीकरण कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। इस मौके पर धीरेंद्र नेगी, धर्म सिंह नेगी,शेर सिंह रावत, शीशपाल, जयेंद्र रावत, रेखा नौटियाल, रजनी,सरिता देवी, चमन बंगाणी,सुदामा प्रसाद बिजल्वाण आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।