मेयर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मीना को मिल रहा है पूर्ण सहयोग.... गोदियाल
श्रीनगर । नगर निगम श्रीनगर में मेयर पद चुनाव के लिए कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी मीना रावत के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोलियां बनाकर प्रचार अभ
नगर निगम श्रीनगर में मेयर पद चुनाव के लिए कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी मीना रावत के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोलियां बनाकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं के साथ अलकनंदा विहार सहित विभिन्न वार्डों में मतदाताओं के बीच जाकर कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी होगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि कार्यकर्ता केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता को अवगत कराकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि आम जनता का रुझान अब कांग्रेस के पक्ष में है। महिला, बुजुर्ग एवं युवाओं का कांग्रेस को पूर्ण समर्थन मिल रहा है। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मीना रावत को जीत दिलाने के लिए धरातल पर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मीना रावत ने कहा कि पार्टी और संगठन ने जो भरोसा उन पर जताया है,उस पर वह पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हर वार्ड की समस्याओं का निराकरण हो। जिन भी वार्ड में सीवरेज, रास्तों व स्वच्छता संबंधी दिक्कतें हैं,उन्हें दूर किया जायेगा। नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को दूर किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम श्रीनगर के तहत जो भी नये गांव शामिल किये गये हैं। इन गांवों में जो भी समस्याएं होंगी, उनका निराकरण सर्वप्रथम किया जायेगा। मौके पर अंजू भट्ट, सुमन,आनन्द, रजनी देवी,दीपा बिष्ट, शशि रावत, देवी प्रसाद गोदियाल,बसंती जोशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।