Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsComplaint Filed on CM Helpline About School Delays in Dharkot

विद्यालय समय पर संचालित नहीं होने की शिकायत की

ग्राम प्रधान ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है कि धारकोट का राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समय पर नहीं खुलता है। इससे बच्चों की छुट्टियाँ भी प्रभावित हो रही हैं। प्रधान ने कहा कि शिक्षक दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 24 Sep 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

विकासखंड कीर्तिनगर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारकोट के समय से नहीं लगने की शिकायत ग्राम प्रधान ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की है। ग्राम प्रधान धारकोट ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारकोट लंबे समय से समयानुसार संचालित नहीं हो रहा है। जिसके कारण बच्चों की समयानुसार छुट्टी नहीं हो रही है। बताया कि इसका मुख्य कारण यहां तैनात शिक्षक 40 से 60 किमी दूर रहकर विद्यालय को संचालित कर रहे हैं। कहा कि लोस्तु बढ़ियारगढ़ सहित अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे है। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें