विद्यालय समय पर संचालित नहीं होने की शिकायत की
ग्राम प्रधान ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है कि धारकोट का राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समय पर नहीं खुलता है। इससे बच्चों की छुट्टियाँ भी प्रभावित हो रही हैं। प्रधान ने कहा कि शिक्षक दूर...
विकासखंड कीर्तिनगर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारकोट के समय से नहीं लगने की शिकायत ग्राम प्रधान ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की है। ग्राम प्रधान धारकोट ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारकोट लंबे समय से समयानुसार संचालित नहीं हो रहा है। जिसके कारण बच्चों की समयानुसार छुट्टी नहीं हो रही है। बताया कि इसका मुख्य कारण यहां तैनात शिक्षक 40 से 60 किमी दूर रहकर विद्यालय को संचालित कर रहे हैं। कहा कि लोस्तु बढ़ियारगढ़ सहित अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे है। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।