नगर पालिका को स्वच्छता में अव्वल लाने को सुझाव मांगे
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और नगर निगम के तहत स्वच्छता अभियान शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने गंगा सफाई, पौधारोपण और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों...
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एनआईटी सभागार में श्रीनगर में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति रिपार्ट जानी। कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि नगर निगम श्रीनगर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नगर क्षेत्र में गंगा सफाई, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नशा मुक्ति आदि विषयों पर चर्चा कर नगर निगम श्रीनगर को स्वच्छता में ऑल इंडिया में टॉप 10 में लाने को लेकर अहम सुझाव मांगे। साथ ही सभी कॉलेजों व विवि के अधिकारियों से सड़क हादसे रोकने के लिए रात 10 बजे के बाद हॉस्टल से बाहर छात्र -छात्राओं को न जाने देने के निर्देश दिए। मौके पर एनआईटी, गढ़वाल विवि, मेडिकल कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी मौजूद रहे।
छायाकारों का सम्मान
श्रीनगर में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के समापन पर सात दिनों तक मेले का प्रसारण दिखाने पर छायाकार कनिका फोटो स्टूडियो के राजेश बडोनी को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सम्मानित किया। मौके पर सूरेंद्र जयाड़ा, सुमित रावत, मोहन कप्रवान, आकाश, सचिन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।