बिना दवा के तनाव मुक्ति बतायेगी बीके पूनम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंटआबू के सहयोग से श्रीनगर में एक आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश की ख्यातनाम तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बीके पूनम बहन द्वारा...
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंटआबू के सहयोग से श्रीनगर में एक आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश की ख्यातनाम तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बीके पूनम बहन द्वारा बिना दवा के तनावमुक्ति कैसे होती है और डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदयरोग से बचने के आध्यात्मिक गुर आम जनता को बतायेंगी। शिविर श्रीनगर में सर्राफा धर्मशाला में 7 जून से 17 जून तक पांच बजे से सात बजे सांय तक आयोजित होगा। श्रीनगर में तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बीके पूनम बहन के लगने वाले शिविर को लेकर विवि के श्रीनगर केन्द्र की व्यवस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक बीके मेहर चंद के साथ ही बीके नीलम, प्रीती सहित विवि से जुड़े लोगों द्वारा तैयारियां की जा रही है। श्रीनगर में पहली बार लगने वाले आध्यात्मिक शिविर को लेकर लोगों में भी उत्साह है। शिविर में लोगों को जीवन जीने के ऐसे सरल एवं व्यवहारिक नुस्खे बताएंगी, जिनको अपनाकर एक आनंदित, खुशनुमा एवं तनावरहित जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तनाव से अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही है, मानसिक रूप से होने वाली बीमारियों से जनता को छुटकारा दिलाने में बीके पूनम बहन ने महारथ हासिल किया है। विवि ने नगर क्षेत्र सहित कीर्तिनगर, चौरास, श्रीकोट सहित कई स्थानों से लोगों को शिविर में प्रतिभाग हेतु बुलाया गया है। उन्होंने लोगों से उक्त शिविर में पहुंचकर आध्यात्मिक ज्ञान से अलविदा तनाव मुक्त होने के गुर सीखे जाने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।