सेमेस्टर क्लीयर नहीं होने से दाखिले में दिक्कत
एचएनबी गढ़वाल विवि प्रशासन ने बीएसएसी से लेकर अन्य कक्षाओं की पांचवें और छठवें सेमेस्टर की स्पेशल बैक की अनुमति तो छात्रों को दे दी है, किंतु तीसरे और चौथे सेमेस्टर में फेल छात्रों के लिए स्पेशल बैक...
एचएनबी गढ़वाल विवि प्रशासन ने बीएसएसी से लेकर अन्य कक्षाओं की पांचवें और छठवें सेमेस्टर की स्पेशल बैक की अनुमति तो छात्रों को दे दी है, किंतु तीसरे और चौथे सेमेस्टर में फेल छात्रों के लिए स्पेशल बैक की अनुमति नहीं दिये जाने से छात्र दुविधा में पड़ गये हैं। छात्रों के सम्मुख एमएसएसी में एडमिशन लेने के लिए सभी सेमेस्टरों में पास होना जरूरी है, किंतु पांचवें और छठवें सेमेस्टर में फेल छात्रों की स्पेशल बैक होने से उन्हें एडमिशन मिल जायेगा, किंतु तीसरे और चौथे सेमेस्टर वालों का स्पेशल बैक न होने से छात्रों के सम्मुख एमएससी में एडमिशन में समस्या होगी। एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रावत, विवि प्रतिनिधि अरुण रावत के नेतृत्व में छात्रों ने विवि के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की। जिसमें छात्रों ने कहा कि विवि द्वारा सभी सेमेस्टरों के ऐसे छात्र जो फेल हुए हैं उन सभी की स्पेशल बैक परीक्षा करानी चाहिए, किंतु विवि प्रशासन ने मात्र पांचवें व छठवें सेमेस्टर वालों को ही स्पेशल बैक की अनुमति देकर तीसरे और चौथे सेमेस्टर में फेल हुए छात्रों के साथ अन्याय किया है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा कि तीसरे व चौथे सेमेस्टर में फेल हुए छात्रों को भी विवि स्पेशल बैक की परीक्षा की अनुमति दे। उन्होंने कहा कि एमएसएसी प्रवेश परीक्षा में तीसरे और चौथे सेमेस्टर में फेल छात्रों की बेहतर अंक आये हैं, किंतु सेमेस्टर क्लीयर न होने से उन्हें एमएससी में एडमिशन नहीं मिल पाएगा। उन्होंने छात्र हित में विवि प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर सत्यम कालरा, अशोक, सूरज, नवीन गड़िया आदि छात्र मौजूद थे। वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि इस संदर्भ में विवि में कुलपति और कुलसचिव ही निर्णय ले सकते हैं। इस बारे में उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि उच्चाधिकारियों से आदेश मिलते हैं तो परीक्षा करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।