Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरAntimicrobial Resistance Awareness Week Celebrated at Srinagar Medical College

एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति जागरूकता जरूरी

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में शनिवार को एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस अवेयरनेस वीक मनाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 23 Nov 2024 05:02 PM
share Share

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में शनिवार को एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस अवेयरनेस वीक मनाया गया। इस मौके एंटी माइकोबियल रेजिस्टेंट के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एजुकेट, एडवोकेट और एक्ट नाव थीम पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल एजुकेशन यूनिट के संयोजक डॉ. किंगशुक लौहान ने कहा कि सामान्य बीमारियों में एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल से बचना चाहिए। खासतौर पर बिना डॉक्टर की सलाह पर एंटीबायोटिक दवाएं नहीं लेनी चाहिए। कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने डब्ल्यूएचओ की थीम एजुकेट, एडवोकेट और एक्ट नाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने देश में एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस से हुई मौतों की जानकारियां साझा की, जबकि आंकड़ों को गंभीर बताते हुए कहा कि इस स्थिति के बारे में खुद को शिक्षित करना जरूरी है। इस थीम को डब्ल्यूएचओ ने इसलिए रखा है ताकि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सके। कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. विनीता रावत ने सेंट्रल वेनस कैथेटर इंफेक्शन पर कैथेटर-संबंधी रक्त प्रवाह संक्रमण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र शर्मा ने एंटीमाइक्रोबियल स्टीवार्डशिप विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस का प्रबंधन एवं बचाव के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि एंटीमाइक्रोबियल स्टीवार्डशिप कार्यक्रम, रोगाणुरोधी प्रतिरोध से लड़ने में तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संक्रमणों को कम करने में मदद करते हैं। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. जानकी बर्त्वाल, डॉ. अमन भारद्वाज, डॉ. गजाला लक्ष्मी, डॉ. चैतन्य, डॉ. रितु अधिकारी, डॉ. करिश्मा, डॉ. अजीम, डॉ. अंजली, डॉ. ऊषा, डॉ. साक्षी, डॉ. अमन भारद्वाज, डॉ. दिवाकर सहित समस्त नर्सिंग अधिकारी व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें