Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरAIDSO Holds Education Conference Demanding Repeal of New Education Policy 2020 in Garhwal University

एनईपी यूरोप के देशों की नकल करते हुए बनाई गई......घोष

श्रीनगर। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसआ)द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 13 Nov 2024 04:00 PM
share Share

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ)द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 रद्द करो की मांग को लेकर शिक्षा सम्मेलन आयोजित किया। मुख्य वक्ता एआईडीएसओ के ऑल इंडिया सेक्रेटरी कॉमरेड सौरभ घोष सौरभ घोष ने कहा कि नई शिक्षा नीति यूरोप के देशों की नकल करते हुए बनाई गई है, जबकि भारत में धरातल पर शिक्षा नीति को लागू करने की स्थिति नहीं है। एआईडीएसओ छात्र संगठन की ऑल इंडिया काउंसिल मेंबर और हिंदी विषय की शोधार्थी रेशमा पंवार ने वर्तमान में उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पर बात रखते हुए कहा कि एक तरफ सरकार नई शिक्षा नीति को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ गढ़वाल विश्वविद्यालय समेत उत्तराखंड के स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हुए हैं। मौके पर बीएसएनल ट्रेड यूनियन नेता पीबी डोभाल, डॉ मुकेश सेमवाल, कुलदीप रमोला, संदीप कुमार, मोनिका चौहान, प्रिया, निशा, राजदीप, अमित, अजय, अनिल, विकास, सीमा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें