निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जारी किया सकंल्प पत्र
आरती भंडारी, जो श्रीनगर की महापौर की निर्दलीय प्रत्याशी हैं, ने 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों और व्यापारियों के...
23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर निकाय श्रीनगर की महापौर की निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र में आरती भंडारी ने महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों सहित व्यापारियों के मुद्दों को रखा है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए महापौर की निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने कहा कि श्रीनगर को सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाने को लेकर कार्य किया जायेगा। अपने संकल्प पत्र में उन्होंने महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों सहित व्यापारियों के मुद्दों को छूने का कार्य किया है। कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। साथ ही निगम मे अनावश्यक रूप से व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा। कहा कि स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल एवं सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के रूप में हेल्पलाइन, लघु उद्योग में प्राथमिकता एवं आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। कहा कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अलकनंदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की योजना, आसपास के रमणीक स्थलों को पर्यटन हब के रूप में विकसित करना, मठ मंदिरों एवं घाटों को सुविधा संपन्न एवं सौदर्य युक्त करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी, अमित जुगरान, सौरभ जैन सहित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।