Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़smugglers attack forest guards in haldwani tried to crush them ran away with tractor trolley

हल्द्वानी में वन दरोगाओं पर तस्करों का हमला, कुचलने की कोशिश; मोबाइल-बाइक तोड़े

हल्द्वानी में बेखौफ वन तस्करों ने गुरुवार देर रात भाखड़ा वन रेंज में गश्त कर रहे दो वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला करते हुए ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। आरोपी तस्कर वन दरोगाओं की बंदूक, मोबाइल और बाइक तोड़कर छह सरकारी कारतूस भी लूट लिए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 22 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में वन दरोगाओं पर तस्करों का हमला, कुचलने की कोशिश; मोबाइल-बाइक तोड़े

हल्द्वानी में बेखौफ वन तस्करों ने गुरुवार देर रात भाखड़ा वन रेंज में गश्त कर रहे दो वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला करते हुए ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। आरोपी तस्कर वन दरोगाओं की बंदूक, मोबाइल और बाइक तोड़कर छह सरकारी कारतूस भी लूट लिए। साथ ही पीपलपड़ाव वन चौकी पहुंचकर कब्जे में ली 52 कट्टे बेलपत्रों से लदी ट्रैक्टर ट्राली भी लेकर फरार हो गए। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार रात वन दरोगा मनोज कुमार मेलकानी और मोहन सिंह भाखड़ा वन रेंज के लामाचौड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रात करीब 8.25 बजे वे वन निगम कटान प्लॉट लामाचौड़ 96 से लौट संख्या-27 पर पहुंचे। उन्होंने यहां दो बाइक और उसके पीछे ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि चालक ने उनपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और छह-सात लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने वन दरोगा मोहन सिंह का मोबाइल सबूत मिटाने के उद्देश्य से तोड़ दिया। वहीं, वन दरोगा मनोज की बाइक भी तोड़ दी। हमलावर ने मोहन की बंदूक तोड़ दी और छह कारतूस लूट ले गए। वन दरोगाओं ने किसी तरह तस्करों के कब्जे से 52 बोरे बेलपत्र से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को छीनकर पीपलपड़ाव वन चौकी पहुंचाया।

बेखौफ तस्कर चौकी से भी ट्रैक्टर ले उड़े

पीड़ित दोनों वन दरोगाओं ने मुखानी थाने में दी तहरीर में बताया कि एक महिला समेत सात तस्करों ने पीपलपड़ाव वन चौकी पहुंचकर भी उनके साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जबरन कब्जे में ली बेलपत्र से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी लेकर फरार हो गए।

पुलिस की कमजोर विवेचना पड़ रही वनकर्मियों पर भारी

वन विभाग और वन तस्करों के बीच मुठभेड़, मारपीट की घटनाओं पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। गुरुवार देर रात वन तस्करों ने पीपलपड़ाव वन चौकी में सीज किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को दो दरोगाओं के साथ मारपीट कर छुड़ा लिया। वन कर्मियों का कहना है जिस ट्रैक्टर ट्रॉली में तस्कर वन उपज को छिपाकर ला रहे थे वह वर्ष 2020 में सीज हो चुकी है। वन दरोगा मनोज कुमार मेलकानी का कहना है कि पुलिस की कमजोर विवेचना के कारण तस्कर और उनके वाहन छूटते जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें