ठेका श्रमिकों को 15 दिनों में दावा प्रस्तुत करने का समय
सितारगंज की बंद हो चुकी जायडस वैलनेस कंपनी के ठेका श्रमिकों को अपने बकाया भुगतान के दावे 15 दिनों के भीतर सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर के कार्यालय में जमा करने होंगे। श्रमिकों को सलाह दी गई है कि वे...
सितारगंज। सितारगंज की बंद हो चुकी जायडस वैलनेस कंपनी के ठेका श्रमिकों को अपने बकाया भुगतान के दावे 15 दिनों के भीतर सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में जमा करने होंगे। बताया गया कि पूर्व में दावे निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत नहीं किये गये थे। सहायक श्रमायुक्त मीनाक्षी ने बताया कि हाईकोर्ट में दायर रिट के आदेश के क्रम में जायडस वैलनेस प्रतिनिधियों व ठेका श्रमिक प्रतिनिधियों को सुने जाने के बाद ठेका श्रमिकों को सलाह दी गयी है कि वे अपना अवशेष क्लेम निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि पात्र ठेका श्रमिकों से 26 दिसम्बर तक अपना दावा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने को कहा गया है। उसके बाद नियमानुसार वैधानिक देयक प्राप्त कराये जाने के लिए विभाग कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।