Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsZydus Wellness Contract Workers Must Submit Claims Within 15 Days

ठेका श्रमिकों को 15 दिनों में दावा प्रस्तुत करने का समय

सितारगंज की बंद हो चुकी जायडस वैलनेस कंपनी के ठेका श्रमिकों को अपने बकाया भुगतान के दावे 15 दिनों के भीतर सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर के कार्यालय में जमा करने होंगे। श्रमिकों को सलाह दी गई है कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 11 Dec 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on

सितारगंज। सितारगंज की बंद हो चुकी जायडस वैलनेस कंपनी के ठेका श्रमिकों को अपने बकाया भुगतान के दावे 15 दिनों के भीतर सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में जमा करने होंगे। बताया गया कि पूर्व में दावे निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत नहीं किये गये थे। सहायक श्रमायुक्त मीनाक्षी ने बताया कि हाईकोर्ट में दायर रिट के आदेश के क्रम में जायडस वैलनेस प्रतिनिधियों व ठेका श्रमिक प्रतिनिधियों को सुने जाने के बाद ठेका श्रमिकों को सलाह दी गयी है कि वे अपना अवशेष क्लेम निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि पात्र ठेका श्रमिकों से 26 दिसम्बर तक अपना दावा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने को कहा गया है। उसके बाद नियमानुसार वैधानिक देयक प्राप्त कराये जाने के लिए विभाग कार्रवाई करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें