Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरYouth Found Dead in Nanakmatta Identified as Hira Singh Police Investigating Murder

नानकमत्ता में मिला शव चम्पावत के युवक का था

नानकमत्ता में मिले युवक के शव की पहचान हीरा सिंह के रूप में हुई है, जो चम्पावत जनपद के चौड़ाकोट गांव का निवासी था। उसके पिता ने शव की पहचान की। हीरा की केक की दुकान थी, और 30 अक्टूबर से वह लापता था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 4 Nov 2024 08:12 PM
share Share

नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गयी है। युवक चम्पावत जनपद के पाटी थाना क्षेत्र के चौड़ाकोट गांव का निवासी था। पिता ने पहले फोटो और बाद में खटीमा पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एक अक्तूबर को नानकमत्ता पुलिस को खाली प्लॉट से एक शव मिला था। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। सोमवार को केसर सिंह निवासी पाटी, चम्पावत अपने 26 वर्षीय पुत्र हीरा सिंह को खोजते हुए नानकमत्ता पहुंचे। वह हीरा की फोटो लेकर आए थे। क्षेत्र के कुछ लोग उन्हें लेकर थाने पहुंचे। एसओ देवेंद्र गौरव ने मृतक की फोटो दिखाई। बाद में खटीमा में पोस्टमार्टम हाउस लेकर गए। जहां केसर सिंह ने मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र हीरा सिंह के रूप में की। एसओ ने बताया कि हीरा सिंह की गुरुद्वारा रोड पर केक की दुकान थी। उसने दुकान किराये पर ली थी। 30 अक्तूबर से दुकान नहीं खुली थी। आसपास के दुकानदारों ने समझा कि दीवाली में घर चला गया होगा। इधर, पिता ने बताया कि 30 अक्तूबर से हीरा सिंह से फोन पर सम्पर्क नहीं हुआ था। उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। उन्होंने बताया कि हीरा की तीन बहनें और एक भाई है। वह अविवाहित था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस अब हत्या की जांच में जुटी है। पुलिस को मृतक का फोन नंबर मिल गया है। इधर, पिता केसर सिंह ने नानकमत्ता पुलिस को तहरीर सौंपी है। इसमें आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की बेरहमी से हत्या कर शव फेंका गया है। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं हत्या की आशंका के चलते एसएसपी ने जांच के लिए चार टीमों का गठन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें