Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरYouth Falls Victim to 15 04 Lakh Cyber Fraud in Share Market Scheme

शेयर मार्केट के नाम पर 15.04 लाख की साइबर ठगी

शेयर मार्केट में निवेश करने के चक्कर में एक युवक के साथ 15.04 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई। मोहित कुमार ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होकर जुपिटर एसेट मैनेजमेंट के नाम पर निवेश किया। ठगों ने उसे झूठे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 14 Sep 2024 01:35 PM
share Share

शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर एक युवक के साथ 15.04 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रताप मार्केट रुद्रपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र राजाराम गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 10 अप्रैल को उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन किया था। इसके बाद उनको एक इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में हर दिन एक शेयर का नाम साझा करते थे और मुनाफा कमाने की ज्रिक करते थे। कुछ दिनों के बाद शीतल सिंह और रिचा नाम के दो व्यक्तियों ने उनको व्हाट्सएप से संपर्क किया। उन्होंने कथित जुपिटर एसेट मैनेजमेंट बैंक इंडिया के नाम पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर डीमेट अकाउंट खोला। वहीं रकम लगाने पर उनको 30 प्रतिशत मुनाफा देने का आश्वासन दिया। 30 अप्रैल को उन्होंने 10 हजार रुपये इन्वेस्ट किए। वहीं कंपनी के आईपीओ के 1000 शेयर के लिए अप्लाई किया था। इसके बाद रिचा ने बताया कि 2400 शेयर तीन लाख के अलॉट कर गए हैं। इतनी रकम देने के मना करने पर उनका 1.26 लाख रुपये का डीमेट अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। रकम फंसने की वजह से 17 अप्रैल को उन्होंने मजबूर होकर पत्नी के जेवर बेचकर 1.74 लाख रुपये जमा किए। आरोप था कि झूठा अश्वासन देते-देते उनसे 15.04 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। वहीं ठगी का पता चलने पर उनसे संपर्क तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें