Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Attacks Police and Villagers in Dineshpur Six Injured

मानसिक बीमार युवक ने दरोगा समेत छह को किया घायल

दिनेशपुर में मानसिक रूप से बीमार युवक तपन गाईन ने ग्रामीणों और पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में दरोगा संतोष उप्रेती समेत छह लोग घायल हुए हैं। युवक को पकड़कर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 24 Nov 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

दिनेशपुर, संवाददाता। मानसिक रूप से बीमार एक युवक को पकड़ने गए दरोगा समेत अन्य ग्रामीणों पर हमला कर युवक ने उन्हें घायल कर दिया। हमले में दरोगा समेत छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस और ग्रामीणों ने बामुश्किल युवक को पकड़कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अमृत नगर नंबर 2 निवासी तपन गाईन कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। उसके माता-पिता काम के लिए काशीपुर गए हुए हैं। रविवार रात करीब 8:30 बजे ग्राम प्रधान राजीव कुमार विश्वास ने पुलिस को सूचना दी कि तपन गांव वालों के ऊपर पाटल से हमला कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के घर पहुंच दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद युवक के एक रिश्तेदार कुमुद माझी के पुत्र और पुलिस टीम ने जबरन दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही युवक उग्र हो गया और उसने दोनों हाथ से पाटल द्वारा हमला बोल दिया। किसी तरह ग्रामीण और पुलिस कर्मी युवक को पकड़कर जिला अस्पताल ले गए। वहीं युवक के हमले में दिनेशपुर थाने के दरोगा संतोष उप्रेती, दो कांस्टेबल समेत छह लोग घायल हो गए। इसमें एक ग्रामीण की सिर में 10 टांके आए हैं। अस्पताल में दरोगा व अन्य ग्रामीणों का उपचार चल रहा है। हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं है। इस मामले में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें