Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Attacked with Knife in Rampura During Robbery Attempt

लूट के इरादे से चाकू से वार कर किया लहूलुहान

रम्पुरा में एक युवक पर लूट के इरादे से चाकू से हमला करने का आरोप है। घायल के बेटे ने पुलिस को शिकायत दी है। हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 Oct 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on

रम्पुरा के एक युवक पर लूट के इरादे से मोहल्ले के एक युवक पर चाकू से हमला करने का गंभीर रूप से घालय करने का आरोप लगा है। मंगलवार को घायल के बेटे ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रम्पुरा निवासी विक्रम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके पिता लेखराज टहलने के लिए घर से बाहर निकले। इसी बीच रम्पुरा निवासी एक युवक ने उनके पिता को रोक लिया। आरोप था कि इस दौरान युवक ने लूट के इरादे से उनके पिता पर चाकू से हमला किया। इस हमले में पिता लहूलुहान हो गए। उनके पिता की चीख-पुकार मचाने पर भीड़ एकत्र होने लगी। यह देख आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं उनके पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें