Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Assaults Woman Over Grudge Police File Case Against Perpetrator and His Mother

महिला को थप्पड़ मारने और धमकी देने में मां-बेटे पर केस

रुद्रपुर में 15 मार्च को रंजिश के चलते एक युवक ने महिला को थप्पड़ मारा और धमकी दी। पीड़िता पूनम कंडारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जगरूप और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जगरूप ने अचानक महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 19 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
महिला को थप्पड़ मारने और धमकी देने में मां-बेटे पर केस

रुद्रपुर, संवाददाता। रंजिश के चलते बीती 15 मार्च को एक युवक ने रास्ते में महिला को थप्पड़ मार दिया था। साथ ही धमकी दी थी। पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सनसिटी कॉलोनी निवासी पूनम कंडारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 15 मार्च को वह किसी काम से फेस 2 गई थीं। वापस आने के दौरान उनके घर के पास जगरूप पुत्र किरमल घात लगाकर बैठा था। आरोप है कि इस दौरान जगरूप ने हैप्पी होली कहकर अचानक उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस पर वह अपने घर की तरफ भाग गईं और कुछ देर बाद जगरूप की मां से शिकायत करने उसके घर गईं। आरोप है कि इस दौरान जगरूप ने अपनी मां के साथ मिलकर उनसे गाली-गलौज कर धमकी दी। कुछ समय पूर्व उनके बेटे और जगरूप के बीच झगड़ा हुआ था। इसकी शिकायत पुलिस से करने पर वे रंजिश रखने लगे। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जगरूप और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें