शराब पीकर हंगामा काटने का विरोध करने पर मारपीट का आरोप
सितारगंज में इंद्रजीत सिंह ने शराब पीकर शोर मचा रहे पांच युवकों को मना किया। इससे नाराज होकर युवकों ने इंद्रजीत की पिटाई की और उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और...
सितारगंज। शराब पीकर हल्ला कर रहे लोगों को माना किया तो युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। नगर के वार्ड नंबर छह निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को वह घर पर था। रात को बाहर से खूब शोर मचाने की आवाज आ रही थी। बाहर जाकर देखा तो घर के गेट के सामने सड़क पर एक कार खड़ी थी। जिसमें छोटेलाल, निखिल, बॉबी, संचित कश्यप और गुरसेवक सिंह बैठे थे। पांचो शराब पी रहें थे और खूब शोर मचा रहें थे। इंद्रजीत ने बताया कि जब उन्हें घर के सामने शराब पीने से मना किया तो वह लोग गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो शराबियों ने उसे घर में घुसकर मारपीट की। कार में से लोहे की रोड निकालकर इंद्रजीत के सिर में मार दिया। हमले में उसे गंभीर चोट आई और वह घायल होकर सड़क पर गिर गया और सभी लोग उसे लात घुसे से मारने लगे। राहगीरों ने बीच बचाव कराया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।