Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Arrested with 62 grams of Smack in Pantnagar by STF and Local Police

स्मैक के साथ बरेली का युवक दबोचा

एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना पंतनगर पुलिस ने मंगलवार शाम क्षेत्र से 62 ग्राम स्मैक के साथ बरेल के युवक को गिरफ्तार किया है

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 5 Feb 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
स्मैक के साथ बरेली का युवक दबोचा

पंतनगर, संवाददाता। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पंतनगर पुलिस ने मंगलवार शाम क्षेत्र से 62 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 20 लाख रुपये आंकी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। बुधवार को एसटीएफ के एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट प्रभारी पवन स्वरूप ने बताया कि बीते दिनों से एएनटीएफ को पंतनगर क्षेत्र में स्मैक की खेप आने की सूचना मिली थी। इस पर मंगलवार शाम को एएनटीएफ को थाना पंतनगर पुलिस को साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए वन शक्ति मंदिर के पास से बाइक सवार मूल रूप से ग्राम सेडा थाना देवरानियां बरेली हाल जनपथ रोड ट्रांजिट कैंप निवासी प्रमोद राठौर पुत्र मान सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मिलक जिला रामपुर से स्मैक लेकर आया था। वहीं स्मैक को हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के लड़कों को बेचता है। प्रभारी पावन ने बताया कि पंतनगर थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की बाइक पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। वहीं आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। टीम में विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, मोहित जोशी, थाना पंतनगर से प्रदीप कुमार और प्रेम पुरी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें