Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Arrested for Posting Video with Illegal Firearm on Social Media

तमंचा अपलोड करते वीडियो डालना युवक को पड़ा महंगा

काशीपुर में एक युवक ने अपने अवैध तमंचे का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रितिक के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। उसे आर्म्स एक्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 18 Jan 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on

काशीपुर। तमंचा अपलोड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डालना एक युवक को भारी पड़ा। पुलिस ने जसपुर से अपनी ससुराल आए युवक को धर दबोचा। उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी का आर्म्स एक्ट में चालान किया गया है। मजरा मण्डवाखेडा, जसपुर निवासी रितिक पुत्र ओमप्रकाश ने तमंचे में कारतूस अपलोड करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। शुक्रवार को रितिक यहां नीलकण्ठ कलोनी स्थित अपनी ससुराल में आया हुआ था। मुखबिर की सूचना पर एसआई अर्जुन सिंह व दीपक चौहान ने नीलकण्ठ कलोनी के पास आम के बाग के पास खड़े रितिक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी का आर्म्स एक्ट में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें