Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYoung Woman Achieves Success as Probationary Officer at Canara Bank
खटीमा की योगिता बनी केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर
खटीमा। ग्राम कुटरी-नदन्ना निवासी योगिता फुलेरा ने प्रथम प्रयास में ही केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सफलता हासिल किया है। योगिता फुलेरा मूल
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 5 April 2025 08:46 PM

खटीमा। ग्राम कुटरी-नदन्ना निवासी योगिता फुलेरा ने प्रथम प्रयास में ही केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सफलता हासिल किया है। योगिता फुलेरा मूलरूप से पिथौरागढ़ के मोस्टामानू (बकरकट्टया) निवासी हरीश चंद्र फुलेरा की बेटी हैं। वह खटीमा के जनजाति आईटीआई नदंन्ना में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं। वहीं योगिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। नदन्ना की ग्राम प्रधान माया जोशी, पूरन चंद्र जोशी, राम सिंह जेठी, कुटरी ग्राम प्रधान नीरज सिंह बिष्ट, मदन सिंह, संजू बिष्ट, शंकर कन्याल आदि ने उन्हें बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।