बंद कमरे में फंदे से लटका मिला पांच दिन पुराना सड़ा-गला शव
सितारगंज में तीन महीने पहले रोजगार की तलाश में आए 23 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव फंदे से लटका मिला। शव चार-पांच दिन पुराना प्रतीत होता है और पूरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर...
सितारगंज, संवाददाता। रोजगार की तलाश में तीन महीने पहले नैनीताल जिले से सिडकुल आए युवक का शव फंदे से लटका मिला। चार-पांच दिन से लटके रहने के कारण शव पूरी तरह से सड़-गल गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शनिवार शाम को सिडकुल के पास स्थित 90 एकड़ नामक जगह में पड़ोस के दुकानदार को टिनशेड के मकान से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अंदर युवक का शव सड़े-गले स्थिति में मफ़लर से मकान की एंगल के सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसे खटीमा स्थित मोर्चरी में भिजवा दिया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी पटरानी थाना खनस्यूं जिला नैनीताल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, देवेंद्र ने एक सप्ताह पहले ही मनोज सरदार का मकान किराए पर लिया था। वह अकेला रहता था। शनिवार रात में ही परिजन सितारगंज पहुंचे। मृतक के भाई थान सिंह बिष्ट ने बताया कि छह भाई बहनों में वह सबसे छोटा था। रोजगार की तलाश में फरवरी में वह गांव के एक उसके साथी के साथ सिडकुल सितारगंज आया था। तब से वह सिडकुल में ही रहकर किसी कंपनी में काम कर रहा था। करीब एक सप्ताह पहले उसका साथी वापस खनस्यूं आ गया। वह भी गांव की एक शादी में सम्मिलित होने के लिए घर आने वाला था, लेकिन उससे पहले यह घटना घटित हो गई। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि शव चार-पांच दिन पुराना प्रतीत होता है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।