Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYoung Man Dies After Roadways Bus Hits Motorcycle in Rudrapur

सड़क हादसे में पीलीभीत निवासी युवक की मौत

रुद्रपुर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जब एक रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय नरेश पाल मौर्य था, जो पीलीभीत का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 21 Feb 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में पीलीभीत निवासी युवक की मौत

रुद्रपुर, संवाददाता। सिरसा चौकी क्षेत्र यूपी में गुरुवार रात रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वह पीलीभीत का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, अमरिया पीलीभीत निवासी 25 वर्षीय नरेश पाल मौर्य पुत्र केसरी प्रसाद कंबाइन मशीन पर फोरमैन का काम करता था। गुरुवार रात वह बाइक से उत्तम नगर बरा अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सिरसा चौकी यूपी क्षेत्र में रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग उसे रुद्रपुर के जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि रुद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना यूपी क्षेत्र में हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें