Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsWorkshop on Forest Fire Prevention in Nanakmatta Community Involvement Essential

रनसाली रेंज में वनों को आग से बचाने के लिए गोष्ठी व मॉक ड्रिल

नानकमत्ता में वनाग्नि रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान वनों को आग से बचाने के उपायों पर चर्चा की गई और ग्रामीणों को सुझाव दिए गए। पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने जंगलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 21 Feb 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
रनसाली रेंज में वनों को आग से बचाने के लिए गोष्ठी व मॉक ड्रिल

नानकमत्ता, संवाददाता। रनसाली रेंज के अंतर्गत रनसाली अनुभाग के टूटी चौकी पर गुरुवार को वनाग्नि रोकथाम हेतु ब्लॉक स्तरीय समिति की कार्यशाला में वनों को आग से बचाने के लिए उपाय बताये गये। वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों को सुझाव दिये गये। गोष्ठी में वनों को आग से बचाए जाने का संकल्प लिया गया। पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने वनों के महत्व की जानकारी देते हुए ग्लोवल वार्मिंग पर चर्चा की। उन्होंने वनों व वन्य जीवों को बचाने के लिए जंगलों को आग से बचाने की मुहिम में हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की। कहा कि जन सहभागिता के बिना जंगलों को आग से नहीं बचाया जा सकता है। अपनी भावी पीढ़ी के लिए जंगलों को सुरक्षित रखने का आह्वान भी किया गया। एसडीओ संतोष पंत ने कहा कि बारिश नहीं होने से जंगलों में आर्द्रता कम हो गई है। इस कारण इस वर्ष जंगलों को बचाने के लिए बेहद सतर्कता की जरूरत है। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रैकुनी ने कहा कि जंगलों को बचाने के लिए आम आदमी को आगे आना होगा। दक्षिणी जौलासाल रेंजर महेश जोशी ने कहा कि बिना जन सहयोग के किसी भी प्रकार के बजट से जंगलों को नहीं बचाया जा सकता है। इस दौरान ग्रामीणों और महिलाओं के साथ आग बुझाने के लिए मॉक ड्रिल भी की गयी। ताकि वनकर्मी ग्रामीणों के सहयोग से अपने क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को सावधानी के साथ बुझा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें