Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरWorkers Protest in Sidcul Women Faint Amid Ongoing Struggle for Rights

गांधी पार्क में धरना दे रहे श्रमिकों में से दो महिला हुईं बेहोश

सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिक गांधी पार्क में विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर हैं। बुधवार को धरना दे रही दो महिलाएं बेहोश हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्रमिक नेता सुब्रित विश्वास ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 2 Oct 2024 07:03 PM
share Share

लंबे समय से सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिक विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क में धरने पर डटे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को धरना दे रही दो महिलाओं के अचानक बेहोश हो गईं। आनन-फानन में श्रमिकों ने एंबुलेंस से दोनों महिलाओं को जिला अस्पाताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिलाओं को प्राथमिक उपचार दिया। श्रमिक नेता सुब्रित विश्वास ने कहा कि सिडकुल में लगातार श्रमिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस पर न तो जनप्रतिनिधि संज्ञान ले रहे हैं और न ही श्रमिकों के हित में काम करने वाले श्रम विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिडकुल की एक कंपनी प्रंबंधक की ओर लगातार श्रमिकों का उत्पीड़न किया जा रहा था। जब इसको लेकर श्रमिकों ने एकजुट होकर आवाज उठानी चाही तो श्रमिको को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे उनकी आजीविका के साथ बच्चों को आगे पढ़ाने तक का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से श्रमिक अपने मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को पूरा करना तो दूर सुना तक नहीं जा रहा है। नतीजतन श्रमिक अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें