श्रमिकों ने पदयात्रा निकाल डीएम कार्यालय किया कूच
सिडकुल की कंपनी के श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना और आमरण अनशन किया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय तक पद यात्रा निकाली, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। एडीएम ने उनकी मांगों का...
विभिन्न मांगों को लेकर धरने और आमरण अनशन पर बैठे सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों ने शनिवार को धरना स्थल गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक पद यात्रा निकाली। पद यात्रा के दौरान श्रमिकों ने कंपनी प्रंबध होश में आओ के जमकर नारे लगाए और कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट गेट पर पहले मौजूद पुलिस फोर्स ने श्रमिकों को गेट के आगे ही रोक दिया। इसपर श्रमिकों ने गेट क आगे ही बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शनिवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों के साथ राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने श्रमिकों को न्यूनतन वेतन मजदूरी देने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क से पदयात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट कूच किया। जैसे ही श्रमिकों की पदयात्रा कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंची तो पहले से ही पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट को बंद कर श्रमिकों गेट के अंदर नहीं जाने दिया। इसपर श्रमिकों ने गेट के आगे ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और कहा कि विभिन्न न्यायसंगत मांगों को लेकर पिछले 26 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन न तो श्रम विभाग कोई र्ग्रवाई कर रहा और न ही जिला प्रशासन की ओर से मामले में कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार श्रमिक भूखे प्यासे अपनी मांगों को लेकर अनशन बैठे हुए हैं। ऐसे में उनकी स्वास्थ की स्थिति दिन प्रति दिन नाजुक होती जा रही है। कलेक्ट्रेट कूच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने आए हैं, लेकिन गेट पर मौजूद पुलिस ने अभी तक उन्हें अंदर नहीं जाने दिया है। वहीं श्रमिक नेता सुब्रोत विश्वास ने कहा कि जब तक श्रमिकों की मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक कलेक्ट्रेट गेट के आगे ही आमरण अनशन बैठे रहेंगे। वहीं श्रमिकों के प्रदर्शन में पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि मजदूरी के इस हक की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। खबर लिखे जाने तक श्रमिक कलेक्ट्रेट गेट के आगे ही धरने पर डटे रहे। इस दौरान आप महानगर अध्यक्ष सतपाल ठुकराल, ललित कुमार, शिवदेव सिंह , प्रमोद तिवारी , लक्ष्मण सिंह , दिनेश चंद्र, विमला देवी, लक्ष्मी, ममता, बंटी, विक्की, फंन रंजीत,रेश्मा, रजनी, अर्चना, पिंकी, सोनू कुमार, आदि मौजूद रहे।
एडीएम के आश्वासन पर धरने से उठे श्रमिक
शनिवार को कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे श्रमिकों ने एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एडीएम उपाध्याय ने श्रमिको की मांगों को सुनकर सोमवार को उनकी समस्या के समाधान को लेकर वार्ता बुलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद श्रमिक धरने से उठ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।