विभिन्न मांगों को लेकर 12वें दिन भी आमरण अनशन डटे रहे श्रमिक
सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों का आंदोलन 12वें दिन भी जारी है। श्रमिक न्यूनतम वेतन और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रम विभाग की उदासीनता के कारण उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। समाजवादी पार्टी...
विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों का शनिवार को गांधी पार्क में 12वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। इस दौरान श्रमिकों ने कहा कि श्रम विभाग और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते श्रमिक अपनी न्यानसंगत मांग को लेकर पिछले कई महीनों से धरने पर बैठने को मजबूर है। आरोप लगाया कि सिडकुल की एक कंपनी में न्यूनतम वेतन मजदूरी नहीं देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिकों ने एकजुट होकर आवाज उठाई थी, लेकिन कंपनी प्रंबंध ने मांगों का पूरा करने की बजाए कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसको लेकर अब तक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर भूखे-प्यासे धरने पर डटे है। धरना स्थल पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव ने कहा प्रदेश में गरीब तबके के लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हाल यह है कि त्योहारों के दिनों में श्रमिकों को अपनी न्यायसंगत मांगों को लेकर सड़कों पर रात गुजारनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सपा पूरी तरह से श्रमिकों के साथ खड़ी है। वहीं श्रमिक संगठन के महामंत्री वीरु सिंह ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से श्रमिक संर्घष कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला पाया है। कंपनी से श्रमिकों को आवाज उठाने पर बाहर करने के बाद से उनकी आजीविका और बच्चों की पढ़ाई को लेकर संकट खड़ा हो गया है, लेकिन श्रमिकों ने हार न मानते हुए संघर्ष जारी रखा, नतीजन केवल झूठे आश्वासन के अलाव कुछ नहीं मिला। इसके बाद थक हारकर श्रमिकों ने कंपनी प्रंबंधन की शर्तों पर बीते माह 26 अक्टूबर को समझौता कर लिया। उन्होंने बताया कि तय समझौता के अनुसार 50 फीसदी श्रमिकों को तय तिथि में कंपनी में वापिस लिया जाना था, लेकिन श्रमिको की कंपनी में वापस नहीं लिया गया। इस मौके पर ओसियन सिंह यादव, पिंकी, बब्लू, वीरु सिंह, सोनू कुमार, आकाश, बंटी नीरज, प्रेमवती, पुष्पा, सुनिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।