Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरWorkers Demand Fair Wages and Benefits Amid Ongoing Protest Supported by AAP

आप नगर अध्यक्ष ठुकराल ने दिया अंदोलित श्रमिकों को समर्थन

सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों ने न्यूनतम वेतन और अन्य मांगों को लेकर धरना दिया है। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल ने उनका समर्थन किया और सरकार से हस्तक्षेप की अपील की। श्रमिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 Oct 2024 07:58 PM
share Share

विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई महिनों से धरने दे रहे सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों का मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल ने धरनास्थल गांधी पार्क पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सिडकुल में लंबे समय से न्यूनतम वेतन मजदूरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर सिडकुल की एक कंपनी श्रमिक धरने पर बैठे है। अब उन्होंने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। ऐसे में सरकार को इस मामले में हस्तशेप कर समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग श्रम कानूनों का पालन कराने में असर्मथ दिखाई दे रहे है। उन्होंने श्रमिको की मांगों पर जोर देते हुए कहा कि कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को बोनस , स्थाई श्रमिकों को ठेकेदारी के तहत नियोजित किया जाना, ओवरटाइम करने का लाभ दिए जाना कैंटीन की सुविधाओं को व्यवस्थित सहित विभिन्न मांगों का पूरा करने को लेकर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से अंदोलित श्रमिकों के निलंबन को शीध्र ही वापस नहीं लिया गया तो पार्टी कोआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर सोनू कुमार, राजू कोहली, राम अवतार, कृष्णा देवीग, प्रेमवती, पुष्पा, देव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें