श्रमिकों का 24वें दिन भी जारी रहा आमरण अनशन
सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिक 24वें दिन भी आमरण अनशन पर हैं। उनकी सेहत बिगड़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। श्रमिक कंपनी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ संघर्ष कर रहे...
विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे सिडकुल की एक कंपनी के श्रमिकों का 24वें दिन भी आमरण अनशन पर जारी रहा। स्थिति यह है की भूखे प्यासे श्रमिक अनशन पर डटे तो हुए हैं, लेकिन उनकी सेहत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। वहीं इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। श्रमिक भी अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर कड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल पाने से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को न्यूनतम वेतन मजदूरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिकों का 24वें दिन भी गांधी पार्क में आमरण अनशन जारी रहा। श्रमिकों ने कहा कि कंपनी प्रंबंधन के आगे श्रम विभाग तो क्या जिला प्रशासन भी बौना सबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रंबंधन अपनी मनमानी पर उतारू हो गया है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जब गरीब मजदूर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाता है तो उसको दबाने का काम किया जाता है।
श्रमिकों ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे हुए 24 दिन हो गए हैं, ऐसे में हिम्मत भी जवाब देनी लगी है ,लेकिन कंपनी प्रबंधन का कलेजा पसीज नहीं रहा है। वहीं श्रमिक संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिक अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में हुए समझौते के तहत श्रमिकों की कंपनी में कंपनी रोल पर वापसी होनी थी, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों की कंपनी रोल पर वापसी लेने की बजाए ठेकेदार के अधीन वापसी चाही। इसका श्रमिकों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आमरण अनशन पर बैठी पिंकी गंगवार, प्रेमवती, पुष्पा और कृष्षा देवी की स्थिति नाजुक होती जा रही है। ऐसे में भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। आमरण अनशन में ललित कुमार, आकाश कुमार, पिंकी गंगवार, प्रेमवती, पुष्पा और कृष्णा देवी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।