छठ पूजा पर व्रतियों ने दिया सूर्य देवता को अर्घ्य
किच्छा में महिलाओं ने छठ पूजा के महापर्व पर विभिन्न घाटों पर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने श्रद्धालुओं को बधाई दी और कई घाटों पर जाकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा...
किच्छा, संवाददाता। लोक आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर महिलाओं ने विभिन्न छठ घाटों पर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। इससे पूर्व बैंडबाजों के साथ श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचे और छठ पूजा की। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने घाटों पर पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की बधाई दी। शुक्ला ने नमक फैक्ट्री, चीनी मिल, किशनपुर, तुर्कागौरी, आनंदपुर, राघवनगर, इंदरपुर, प्रतापपुर, कनकपुर, नारायणपुर, रामेश्वरपुर, लालपुर आदि छठ घाटों पर पहुंचकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया। शुक्ला ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां ढल रहे सूर्य को भी पूरी कृतज्ञता के साथ अपनी श्रद्धा निवेदित करने की परंपरा है। इधर, छठ पूजा पर ग्राम नारायणपुर समेत विभिन्न घाटों पर महिलाओं ने सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। इस दौरान नारायण पाठक, शशिकांत शर्मा, अभिजीत पाठक, सुरेश शाही, त्रिभुवन सिंह, मोहित मिश्रा, अंकित पाठक, शैलेंद्र शर्मा, करुणाकर मिश्रा, आदेश मिश्रा, अभय मिश्रा आदि ने छठ पर्व की बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।