ट्रेडिंग के नाम पर 3.51 लाख की साइबर ठगी
एक महिला के साथ ट्रेडिंग के नाम पर 3.51 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़िता ने गूगल पर शेयर मार्केटिंग खोजी, जिसके बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गई। ग्रुप के एडमिन ने उसे निवेश करने के लिए प्रेरित...
एक महिला के साथ ट्रेडिंग के नाम पर 3.51 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। सोमवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नियर सम्राट ढाबा काशीपुर रोड निवासी अनुराध साह ने साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते दिनों उन्होंने गूगल पर शेयर मार्केटिंग और ट्रेडिंग के संबंध में सर्च किया था। इसके बाद एक लिंक पर क्लिक करने पर वह अचानक एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गई। इस ग्रुप के एडमिन ने खुद को रिसेप्शनिस्ट बताकर उसे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देकर अपने प्रोफिट के स्क्रीन शॉट शेयर कर निवेश करने का सुझाव दिया। इसपर विश्वास कर उन्होंने ट्रेडिंग करने की सहमती जताई। इसके बाद उनकी एक एप में यूआईडी बनाई गई। वहीं उनको आईपीओ की खरीदारी करने के लिए एप में रकम जमा करना शुरू कर दिया। प्रोफिट चार्ट में रकम में मुनाफा देख उन्होंने 5 से 14 अक्तूबर तक कुल 3.51 लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद जब उन्होंने रकम विड्राल करने की कोशिश की, तो रकम उनके खाते में नहीं आई और उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।