गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में विश्व पुस्तक दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
विश्व पुस्तक दिवस पर गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में
रुद्रपुर, संवाददाता। विश्व पुस्तक दिवस पर गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में चित्रकला, रंगोली तथा क्विज प्रतियोगिताएं कराई गईं। चित्रकला प्रतियोगिता में गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज कक्षा 9 की छात्रा भूमि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आर्य कन्या इंटर कॉलेज कक्षा 12 की छात्रा सामिया द्वितीय और कक्षा 11 की छात्रा अंजली तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली में गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज प्रथम, आर्य इंटर कॉलेज द्वितीय तथा सनातन धर्म इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। कहा जो युवा 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे फॉर्म 6 भरकर अपना मतदाता पंजीकरण करवा सकते हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने बच्चों को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें नियमित रूप से पुस्तक पढ़ने की सलाह दी। यहां कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति अग्रवाल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।