ढाबे पर बैठने वाले युवक पर फायर झोका, बाल बाल बची जान
किच्छा में एक ढाबे पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्साए एक पक्ष ने ढाबे पर काम कर रहे युवक पर गोली चला दी, लेकिन युवक बच गया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने...
किच्छा, संवाददाता ढाबे पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इससे गुस्साये एक पक्ष ने ढाबे पर काम करने वाले युवक पर फायर झोक दिया। गनीमत रही कि युवक बाल बाल बच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरव पुत्र सूरजपाल निवासी खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल हाल निवासी शिवा ढाबा बरी ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सितारगंज हाईवे स्थित अपने चाचा के शिवा नामक ढाबे में कांउटर पर बैठता है। बीते बुधवार रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे कार सवार दो व्यक्ति खाना खाने आए। इस दौरान आकाश गंगवार निवासी ग्राम बरा भी स्कार्पियों गाड़ी में अपने साथियों के साथ आया और कार सवार दोनों व्यक्तियों से झगड़ने लगा। आरोप है कि आकाश और उसके साथियों ने ने दोनों कार सवार व्यक्तियों को लाठी डंडे से पिटाई की और ढाबे की मेज कुर्सी भी तोड़ दी। गौरव के बीच बचाव करने पर आकाश और कार सवार वहां से चले गये। आरोप है कि लगभग एक घंटे बाद कार सवार दोनों व्यक्ति अपने साथ हैप्पी निवासी मल्लहपुरी व अन्य तीन साथियों के साथ आए और एक युवक ने गौरव के ऊपर बंदूक से फायर झोक दिया। इस घटना में गौरव बाल बाल बच गया। एक फायर के बाद उनकी बंदूक में कारतूस फंस गया। जिसके कारण आरोपियों ने गौरव के ऊपर बंदूक से वार कर दिया। जिसके कारण गौरव के सिर पर गुम चोट लगी। लोगों के बीच बचाव करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।