Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsViolence Erupts Near Coaching Center Youth Assaulted in Sitarganj

युवक से मारपीट में दो अज्ञात समेत 10 पर मुकदमा

सितारगंज में कोचिंग सेंटर के पास घूमने की वजह पूछने पर दो युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का सिर फट गया और उसे जान का खतरा बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 5 Jan 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on

सितारगंज, संवाददाता। कोचिंग सेंटर के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने की वजह पूछने पर दो युवक भड़क गए। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात सहित दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। नगर के वार्ड नंबर 11 निवासी मनदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पटवारी गली में एक कोचिंग सेंटर है। इसमें उसकी भतीजी, वह और अन्य बालिकाएं पढ़ती हैं। शनिवार को कोचिंग सेंटर के आसपास ग्राम ड्योढार निवासी हैप्पी गिल और प्रभ गिल अपने दो अन्य साथियों के साथ अनावश्यक रूप से घूम रहे थे। उनसे जब गली में घूमने की वजह पूछी तो वे भड़क गए। धमकी देते हुए उसने फोन कर अपने साथी जगरूप, सहज खेलोन, नवराज कंग, सनप्रीत, राजा और मनजिंदर शेख को बुला लिया। वे स्कॉर्पियो से लाठी-डंडा और लोहे की रॉड लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद युवकों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हैप्पी गिल और राजा ने उसके सिर पर हमला किया। इससे उसका सिर फट गया। राहगीरों के पहुंचने पर सभी युवक वहां से भाग गए। आरोप लगाया कि हैप्पी गिल और प्रभ गिल और उसके अन्य साथी बदमाश किस्म के लोग हैं। उसने उक्त लोगों से जान का खतरा बताया है। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात सहित 10 युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें