गूलरभोज का विक्रम नगर गांव बना कंटेनमेंट जोन
गुरुवार को व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। व्यापारी के गृह गांव विक्रम नगर को कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही बैरिकेडिंग लाकर आवाजाही रोक दी गई है। इसके अलावा व्यापारी...
गुरुवार को व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। व्यापारी के गांव विक्रम नगर को कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही बैरिकेडिंग लाकर आवाजाही रोक दी गई है। इसके अलावा व्यापारी के परिजन और उसके पड़ोसियों समेत 20 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।बता दें विक्रम नगर निवासी व्यापारी 21 जून को देहरादून के जौली ग्रांट गया था। वहां से आने के एक सप्ताह बाद उसको सर्दी जुकाम और सर दर्द की शिकायत आने लगी। इस पर 30 जून को वह सीएससी गदरपुर गया। यहां उसका सैंपल लिया गया। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद व्यापारी को क्वारंटाइन के लिए रुद्रपुर होटल उदय रेजीडेंसी ले गए। इधर शुक्रवार सुबह मेडिकल टीम ने विक्रम नगर गांव पहुंचकर उसके परिवार और पड़ोसियों समेत 20 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। वहीं एसडीएम एपी बाजपेई ने कंटेनमेंट जोन किए गए विक्रम नगर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव की चारों ओर से आवाजही रोकने के लिए वे- बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही एसपीओ तैनाती के निर्देश दिए। कहा कि गूलरभोज में स्थित व्यापारी की दुकान के आस पास की 5 दुकानों को भी सील किया जाएगा। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यापारी के एक भाई की दुकान दिनेशपुर के चक्कीमोड़ में भी है। यहां पर भी तीन दुकानें सील की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।