श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : बेहड़
पंतनगर में विधायक तिलकराज बेहड़ श्रमिकों के उत्पीड़न के खिलाफ उनकी समस्याओं को सुनने पहुंचे। श्रमिकों ने मानदेय में देरी और काम से हटाए जाने की शिकायत की। बेहड़ ने आश्वासन दिया कि श्रमिकों के साथ...
पंतनगर, संवाददाता। केंद्रीय औषधि अनुसंधान केंद्र नगला में श्रमिकों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए गुरुवार को क्षेत्र के विधायक तिलकराज बेहड़ पहुंचे। श्रमिकों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बेहड़ ने कहा कि श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रमिकों ने ज्ञापन में निर्धारित मानदेय देने, समय पर मानदेय न मिलने, बिना कारण काम से हटाए जाने जैसी समस्याओं का उल्लेख किया। विधायक बेहड़ ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा और किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई नियम विरुद्ध कार्रवाई की गई है तो उसे समाप्त कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद केंद्र के प्रभारी डॉ. आरके उपाध्याय और डॉ. आरसी पडलिया ने वार्ता के लिए विधायक को आमंत्रित किया। वार्ता में निर्णय लिया गया कि श्रमिकों का मानदेय हर माह 10 तारीख तक भुगतान कर दिया जाएगा और सभी श्रमिकों को 11 अप्रैल तक ईएसआईसी कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके अलावा दो श्रमिकों, जिन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और जिन्हें इसके बाद कार्य से हटा दिया गया था, वापस काम पर लेने को कहा गया। केंद्र के अधिकारियों ने इस पर सहमति जताई। विधायक बेहड़ ने श्रमिकों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रताड़ना नहीं होने दी जाएगी। वार्ता के दौरान इंटक जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, हरिओम सिंह चौहान, रामदरस, अर्जुन और ओमप्रकाश सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।