विजिलेंस टीम का छापा, 12 से अधिक पर बिजली चोरी का मुकदमा
उर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने दिनेशपुर में बिजली चोरी के मामलों में 12 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। टीम ने बिना मीटर और अवैध कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे व्यापारियों को पकड़ा। दिनेशपुर...
उर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर 12 से अधिक लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। दिनेशपुर थाने में सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है। दिनेशपुर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र सिडकुल से सटे गांवो में सबसे बड़ी आबादी का माना जाता है। बिजली विभाग का लोड अधिक व राजस्व कम आने पर विजिलेंस टीम हल्द्वानी और स्थानीय बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी की। टीम ने बिना मीटर व अवैध रूप से कटिया डालकर विद्युत आपूर्ति कर रहे नगर के व्यापारी बादल ग्रोवर तथा दीपक ग्रोवर,हरिपद सरकार, आनन्द सरकार,रंजन सरकार,शंकर वैद्य,रविन्द्र मंडल, अरविंद विश्वास, विश्वजीत मंडल, रंजीत मल्लिक, सुभाष मंडल, विभूति विश्वास, मृत्युंजय विश्वास, ज्योति मिस्त्री को विद्युत चोरी कर आपूर्ति करते पकड़ लिया। दिनेशपुर अवर अभियंता अरुण कुमार राठौर ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति का लोड अधिक और राजस्व कम आने पर संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी की जिसमें 14 लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए। जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा विधिक कार्रवाई की जा रही है। टीम में एसडीओ हल्द्वानी अमित चन्द्र आर्य, एसडीओ गदरपुर प्रवेन्द्र सिंह, दिनेशपुर अवर अभियंता अरूण कुमार राठौर, बबली शर्मा, लव कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।