Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरVeterans Commemorate Valour of 1962 War Heroes in Khatima

कुमाऊं रेजीमेंट के सेवानिवृत्त जवानों ने मनाया वालोंग दिवस

खटीमा में 6 कुमाऊं रेजीमेंट के सेवानिवृत सैनिकों ने 1962 के चीन युद्ध में शहीद हुए 119 जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने युद्ध की विषम परिस्थितियों और जवानों की स्थिति को साझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 14 Nov 2024 07:33 PM
share Share

खटीमा,संवाददाता। 6 कुमाऊं रेजीमेंट के सेवानिवृत सैनिकों ने वालोंग दिवस मनाया। 1962 को चीन से हुए युद्ध में रेजीमेंट के 119 जवानों ने शहादत दी थी। पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। टनकपुर रोड में स्थित जायका रेस्टोरेंट के सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए 1962 के युद्ध के चश्मदीद रहे हवलदार लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उस समय रेजीमेंट ने बहुत ही विषम परिस्थितियों एवं सीमित संसाधनों से चीनियों से युद्ध लड़ा और उन्होंने तत्कालीन लड़ाई एवं अस्त्र-शस्त्र और जवानों की स्थिति बयां की। वक्ताओं ने 1962 युद्ध की चर्चा की और कहा कि वह आज भी चीन से सीमा पर दो-दो हाथ करने का दम रखते हैं। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत कैप्टन पुष्कर सिंह सामंत ने किया। वहां कैप्टन शमशेर चंद, कैप्टन हरि नंदन भट्ट, कैप्टन महेश जोशी, कैप्टन महेश चंद, कैप्टन दीवानी चंद, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर जगत सिंह, नायब सूबेदार आनंद सामंत, नायक किशन सिंह भंडारी, नायक मनोज बिष्ट, नायक मनोज भट्ट, हवलदार चंचल सिंह हवलदार , नायक गोपाल चंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें