व्यापारियों ने वेंडिंग जोन में दुकानें देने की मांग को किया प्रदर्शन
रविवार को व्यापारियों ने गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने जी 20 सम्मेलन की तैयारियों के दौरान उजाड़े गए व्यापारियों के पुनर्वास की मांग की। नगर निगम ने दीपावली से पहले दुकानें...
नगर निगम द्वारा बनाए बनाए जा रहे वेंडिंग जोन में दुकानों के आवंटन में देरी को लेकर रविवार को व्यापारियों ने गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जी 20 सम्मेलन की तैयारियों के दौरान राम मनोहर लोहिया और नेहरू मार्केट के व्यापारियों को उजाड़ दिया गया था। इसके बाद लगातार व्यापारियो ने पुनर्वास की मांग को लेकर संर्घष करते आ रहे हैं।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि जी 20 सम्मेलन की आड़ में उजाड़े गए व्यापारियों को आज दो वर्ष का समय हो गया है, लेकिन अभी तक व्यापारियों का पुनर्वास नहीं हो सका है। जबकि पूर्व में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने दीपावली से पूर्व ही व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित करने का भरोसा दिया था, जोकि एक जुमला साबित हुआ। जिला प्रशासन के अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के नेता लगातार व्यापारियों को पुनर्वास कराने का का झूठा दिलासा देते आ रहे हैं। जिसे अब व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल 11 बजे जिलाधिकारी से मुलाकात कर पुनर्वास की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उजाड़े गए व्यापारियों का पुनर्वास नहीं किया तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। इसकी संपू्र्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जरूरत पड़ी तो देहरादून जाकर मुख्यमंत्री आवास को कूच भी करेंगे। धरना प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष संदीप राव, श्याम सुन्दर ढींगरा, राजीव जोशी, जगजीत सिंह, बलजीत सिंह, सुशील बाठला, रवि गंभीर, इन्द्र जीत सिंह, हर्ष रावल, सुरेन्द्र तनेजा, आशु ग्रोवर, राकेश कालड़ा, अजय कक्कड़, अनिल कक्कड़, हरजिन्दर सिंह, सीताराम बत्रा, प्रशांत कुमार, दीपक ढींगरा, इसरार मियां, जसवीर सिंह, अरविंद देवल, इदरीस अहमद, अमरजीत सिंह, हरीश जुनेजा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।